Saturday, April 1, 2023
HomeBirthday wishBirthday Shayari BdayHindi Birthday Messages in Hindi

Birthday Shayari BdayHindi Birthday Messages in Hindi

Birthday Shayari BdayHindi Birthday Messages in Hindi



हर कदम आपके होठों पे हसी हो,हर पल आपके दिल में खुशी हो,सितारे भी जमीन पर आकर आपको घेर लेऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.मुबारक हो आपको यह जनमदिन.


“हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिससे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन.
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन.”


“तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब डू,
अपने यार को क्या तोहफा डू.
कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब डू.
जन्मदिन मुबारक़ हो.”


“बहुत दूर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा, पर जशन हमारे पास है.
जुड़ा है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हमारे पास हो और हम तुम्हारे पास है



“सुगंधित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आए आपके जेवन में हज़ार बार,
और हम आपको ‘जन्मदिन मुबारक’ कहते रहें हर बार. “


“खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी रात हो.
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहाँ फुलो की बरसात हो.
हॅपी बर्थ डे



“अपने यार को क्या तोहफा दू
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दू,
अपने यार को क्या तोहफा दू,
कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब  doo..



“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमॆशा आपके पास वो इंसान रहे.”


“अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इंबॉक्ष हार्डिन,
मैं कभी ना भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वो हो मेरा आख़िरी दिन, आपको ज़रूर मेरा यह म्स्ग.
मिलेगा, जिसपे लिखा होगा ”मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन. “


“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से,
जन्म दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन.”



“बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ,
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ


“खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए,
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं,
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं.”



“फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में.
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको. हॅपी बर्तडे.”


“अपने यार को क्या तोहफा डू.
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब डू कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब डू.हॅपी बर्त दे.”



“तोहफा-ए-दिल दे डू या दे डू चाँद तारे
जनम दिन पे तुझे क्या डू यह पूछे मुझ से सारे
ज़िंदगी तेरे नाम कर डू भी तो कम है
दामन में भर डू हर पल खुशी का में तुम्हारे.”



“ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई
हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिले सजाई
हर शमा पर नाम दिया दोस्ती का
इस की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई.”



“हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.”



“बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाए,
तू जिए हज़ारो साल,
यही है मेरी आरज़ू,
हॅपी  बर्थ डे टू यु “



“आई है सुभह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलके रखना,
देगी अंधेरोन में रास्ता दिया बनके
हॅपी  बर्थ डे”


” यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ
चाहे उनमे शामिल हम न हो.”


“बार बार ये दिन आये,
बार बार ये दिल गाये,
तु जिये हजारों साल,
यही है मेरी आर्जू,
हेप्पी बर्थ डे टू यू .”



हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन  मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.”


“आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते,
पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते,
आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है,
जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते.”



“खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए,
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं,
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं.”



“बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ,
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश,
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ.” 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments